User:Sidhi news

From Wikimedia Commons, the free media repository
Jump to navigation Jump to search

अपराध मुक्त होगा पिपरांव का इलाका नवागत थाना प्रभारी सपना मिश्रा का अपराध की जड पर धावा सीधी। रामपुर नैकिन थाना अन्तर्गत पिपरांव के नवागत चौकी प्रभारी सपना मिश्रा ने प्रभार लेते ही अवैध शराब करोबारियों पर तावड़ तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी और कहा कि मैं पिपरांव चौकी को अपराध मुक्त कर दूंगी। साथ ही उन्होने प्रभार ग्रहण करते ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने दल बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अमिलई तरकी घाटी के पास बीते दिन लगभग छ: बजे राघवेन्द्र सिह पिता रातलल्लू सिंह निवासी अमिलई को दो पेटी अवैध देषी मदिरा जिसकी कीमत 4800 रूपये आंकी गई के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।अपराध मुक्त होगा पिपरांव का इलाका नवागत थाना प्रभारी सपना मिश्रा का अपराध की जड पर धावा अपराध मुक्त होगा पिपरांव का इलाका नवागत थाना प्रभारी सपना मिश्रा का अपराध की जड पर धावा सीधी। रामपुर नैकिन थाना अन्तर्गत पिपरांव के नवागत चौकी प्रभारी सपना मिश्रा ने प्रभार लेते ही अवैध शराब करोबारियों पर तावड़ तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी और कहा कि मैं पिपरांव चौकी को अपराध मुक्त कर दूंगी। साथ ही उन्होने प्रभार ग्रहण करते ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने दल बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अमिलई तरकी घाटी के पास बीते दिन लगभग छ: बजे राघवेन्द्र सिह पिता रातलल्लू सिंह निवासी अमिलई को दो पेटी अवैध देषी मदिरा जिसकी कीमत 4800 रूपये आंकी गई के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।