User:AKHILESHINDIANEXPERT

From Wikimedia Commons, the free media repository
Jump to navigation Jump to search

अपराध एक ऐसा शब्द है जिससे शायद आज कोई भी अछूता नहीं है आए थे समाचार पत्रों में न्यूज़ चैनल्स में होने वाली घटनाएं हत्या ,लूटपाट ,चोरी ,डकैती ,फर्जीवाड़ा देखा जाए तो आज किसी ना किसी तरीके से किसी ना किसी अपराधी की आंखें हम पर टिकी रहती है और वह मौका ढूंढते हैं सही वक्त आने का ऐसी घटनाओं से आम आदमी ना तो कोई पूर्व अनुमान लगा सकता है और ना ही कोई त्वरित प्रतिक्रिया दे पता है और अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देकर चले जाते हैं कारण कुछ भी हो पर जो लोग अपनी जान गवा देते हैं उनके साथ उनका पूरा परिवार और ना जाने कितनी जुड़ी उम्मीदें और सपने बिखर जाते हैं आधुनिक दौर में जहां तकनीकी आने से हमें सुविधाएँ मिली है परंतु उसी अनुपात में आपराधिक गतिविधियां मिली है भविष्य में इसका का निरंतर विस्तार स्वभाविक है अपराध बढ़ेंगे और शांति व्यवस्था एवं न्याय व्यवस्था कायम रखने के तैयार रहना होगा आने वाले समय में संभाविक तौर पर कहा जा सकता की फॉरेंसिक साइंस विषय में अपार रोज़गार की सम्भावनाये होंगी। यह एक ऐसा विषय है जो भविष्य सुरक्षित करने के साथ साथ सामाजिक प्रतिष्ठा का भी प्रतिक चिन्ह बनेगा,