User:Gaurida2011
मालू के पत्तों से बनाए हरेला पात्र
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के मानविकी वर्ग के बच्चों के द्वारा अनूठी पहल करते हुए इस बार हरेला पर्व में हरियाली का संदेश देने के उद्देश्य से मालू के पत्तों से 'हरेला पात्र' बनाए हैं।
स्थानीय भाषा में 'छापरी' कहे जाने वाले इन हरेला पात्रों का गांव- घर में काफी प्रचलन है । लोग हरेला पर्व के अवसर पर अपने कई पूर्वजों की इस परंपरा को आज भी निभा रहे हैं। इसी पहल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा भी अनूठी पहल करते हुए बच्चों के साथ मिलकर हरेला पात्र बनाए हैं, जिसे इस बार के हरेला पर्व के अवसर पर लोगों को भेंट स्वरूप दिया जाएगा ।
गौरी शंकर काण्डपाल का कहना है कि, इसके माध्यम से जहां एक ओर इससे परंपरागत ज्ञान को नई पीढी को सीखने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर किसी तरह का अपशिष्ट भी नहीं बचेगा। यह उत्पाद पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूल है।
हरेला पात्र के निर्माण में विद्यालय के जिन बच्चों ने सहयोग किया उसमें दीपक तिवारी ,सुरेश चंद्र, पंकज कुमार , सूरज भट्ट, मुकेश चंद्र आदि रहे।
©गौरी शंकर काण्डपाल, 8909848043