User:Ayushi0610

From Wikimedia Commons, the free media repository
Jump to navigation Jump to search



User:Luixmv

Template:Title=Luixmv मेरा नाम अयुशि चित्रानशी है। मै क्राईस्ट यूनिवेरसिटी की छात्रा हूँं। मै आप लोगों को अपने जीवन का एक संछिप्त रूप दिखाना चहाती हूँँ ।

                                                      जीवन की राहों  पर चलते चलते
                                                      जब कभी रुक जाती हूँ
                                                      तो दस्तक देती हैं कुछ यादें 
                                                       जैसे रेत पर बने कदमों के निशान।
   
       आज से १८ वर्ष पूर्व मैने अपने परिवार में जन्म लीया था । मेरा जन्म ६ अकटूबर १९९६ में हुआ था। मेरे परिवार में मेरी माँ पिताजी,एक भाई और बूआ हैं।मेरी मँं का नाम शालिनी और पिता का नाम आलोक है। मेरी माँ ग्रहणी है और पिता भारतीय भुविॼानिक सर्वेक्षण संस्थान में वरिष्ट अधिकारी है। बचपन से ही मै बहुत शांत स्वभाव की बालिका रही मैनें २ वर्ष की आयु सेन्ट एगनेस स्कूल मे दाखिला प्राप्त कर अपनी शिक्षा आरम्भ करी। अपने इस स्कूल मे मैने जीवन के कुछ सुन्दर पल को जिया ।मैने जीवन में सही और गलत मे भेद करना सीखा, जीवन मे सही मार्ग को चुन्ना सीखा और जीवन का सही अर्थ जाना । वहाँ पढाई के साथ साथ अनेक प्रतियोगिता में भी भाग लेना का अवसर भी प्राप्त हुआ और अधापिकाओं के मार्गदर्शन के कारण जीत भी हासिल हुई जिस्के कारण मेरे विध्यालये तथा मेरे माता-पिता का नाम रौशन हुआ । मेरा स्कूल मेरे जीवन का महात्वपूर्ण हिस्सा है,मेरे दूसरा घर , एक सफर है, जिसकी शुरुआत मैने अपने माता पित की उँग्लिओँ को पकड़ के की थी । पर जितना दुख इस घर को छोड़ने पर हुआ था उतनी ही खुशी युनीवर्सिटी मे आने पर हुई । 
        इसके अतिरिक्त , मेरे माता पिता ने मेरे जीवन को सम्पूर्ण बनाने मे अधिक योगदान दिया है । मेरी माँ ने अपने सुन्दर आचरण से मेरा जीवन सवाँरा है,जिसके लिये मै सदा आभारी रहूँगी और मेरे पिता ने अपने आदर्शों से मेरे जीवन को सींचा है और अपने प्यार से मेरे जीवन को पूरा किया है। मेरे जीवन का एक ही लक्ष है कि मैं  अपने माता-पिता के लिये एक आदर्श पुत्री बन पाऊ,उनकी हर एक सपने को पूरा करूं । मै दिन रात ईश्वर को धन्यवाद करती हूँ और आशा करती हूँ की सबको ऐसे माता-पिता मिलें